सुकून डे

सुकून डे

5 mins
538


शनिवार की रात को 11 बजे मीनू शान्ति से टी.वी. पर अपनी पसंदीदा मूवी देख रही थी और मन ही मन सोच रही थी "कल तो संडे है देर से उठ जाऊँगी , इसलिए आज मूवी पूरी देख कर ही सोऊंगी" तभी उसका 15 साल का बेटा अक्षत उससे कहने लगा "मम्मी मुझे कल सुबह 6 बजे उठा देना, दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाऊँगा"| मीनू उसकी बात सुनकर टी.वी. बंद करके बड़बड़ाते हुए बोली "पहले से क्यों नहीं बताया"| अक्षत ने कहा "सॉरी मम्मा, मैं आपको बताना भूल गया"| पिक्चर अभी एक बजे से पहले खत्म नहीं होगी | नींद आते-आते दो बज जायेंगे, इससे अच्छा है अभी सो जाती हूँ" सोच कर मीनू सो गयी | सुबह अक्षत को भेजकर मीनू ने सोचा "खेलना सेहत के लिए अच्छा होता है |अक्षत को अगर खेलने जाने से मना करती तो वो देर से सो कर उठता और उठते ही मोबाइल पर गेम खेलता | इससे तो अच्छा है क्रिकेट खेलने चला गया | चलो अब थोड़ी देर सो जाती हूँ"| पर एक बार उठने के बाद नींद कहाँ आती है | आधा घंटे करवटे बदलने के बाद मीनू ने सोचा "वाशिंग मशीन में कपड़ें चला देती हूँ और साथ में नाश्ते की तैयारी कर देती हूँ | 


फुली आटोमेटिक मशीन थी मीनू को ज़्यादा कुछ करना नहीं था | मशीन में कपड़े डाल कर मीनू ने सोचा "ठण्ड आ गई है, रज़ाइयां निकाल देती हूँ"| रज़ाइयां निकालने वो स्टोर रूम में गई तो उसने देखा बहुत सारा पुराना सामान इकठ्ठा हो रहा है | उसने कबाड़ी वाले को फोन कर के एक घंटे बाद आने के लिए कह दिया | अभी वो रज़ाई निकाल कर स्टोर रूम से बाहर आई ही थी तभी उसका पति कपिल उसके पास आ कर बोला "मीनू अभी-अभी मेरे ऑफिस के सहकर्मी आकाश का फोन आया था | तुम तो जानती हो, उसकी शादी को अभी थोड़े ही दिन हुए हैं | मैं कब से उसे उसकी वाइफ के साथ खाने पर बुला रहा था | अभी उसने फोन पर बताया कि आज दिन में वो और उसकी पत्नी लंच के लिए आ जायेंगे | मुझे उनके साथ मनीष और निखिल को भी लंच पर बुलाना पड़ेगा क्यूंकि उन्होंने भी हमें इन्वाइट किया था | हमें मिला कर आठ लोग हो जायेंगे | घर में तो तुम्हें अब इतनी जल्दी में सारी तैयारी करनी मुश्किल हो जायेगी | मैं उन्हें किसी रेस्ट्रॉन्ट में ले जाऊंगा"| मीनू ने कहा "आकाश को उसकी शादी के बाद पहली बार लंच के लिए लेकर जाएंगे तो किसी अच्छे रेस्ट्रॉन्ट में ही ले जाना पड़ेगा | रेस्ट्रॉन्ट में 5-6 हज़ार से कम का बिल नहीं आयेगा | वैसे ही अभी तुम्हारा हाथ टाइट चल रहा है | तुम सामान ला दो, मैं घर में ही खाने की तैयारी कर लेती हूँ | सौम्या ( उनकी बेटी) कब से सर्दियों के लिए कपड़े दिलवा कर लाने की कह रही है | जो पैसे रेस्ट्रॉन्ट में लगा कर आने की सोच रहे हो, वो, मुझे दे देना | मैं उसके लिए और अक्षत के लिए कपड़ें ले आऊंगी"| कपिल ने कहा "जो आज्ञा मैडम, आप मुझे जल्दी से लिस्ट बना कर दे दो | मैं बाज़ार से सामान ला देता हूँ | 



मीनू अभी कपड़े सुखा कर हठी ही थी तभी कबाड़ी वाला भी आ गया मीनू ने सोचा "इसे आने के लिए मना करना भूल गयी | चलो अब आ ही गया है, तो थोड़ा सा सामान दे देती हूँ | बाकी के लिए अगले हफ्ते आने के लिए बोल दूंगी क्यूंकि खराब सामान से भी घर में नेगेटिविटी आती है"| मीनू ने  जल्दी-जल्दी उसे सामान दिया और नहा कर खाने की तैयारी में जुट गयी, बच्चे और कपिल घर संवाने में लग गए | "खाना बहुत अच्छा बना था" कपिल के सहकर्मियों ने खाने की बहुत तारीफ की | तीन बजे तक सब चले गए तो मीनू ने सोचा एक घंटा आराम कर के सौम्या और अक्षत को कपड़े दिलवा लाती हूँ | कपिल को ऑफिस का कोई काम था इसलिए उसने उनके साथ चलने में अपनी असमर्था ज़ाहिर की | 



बच्चों को कपड़ें दिलवाने के बाद मीनू ने सोचा मार्किट से ही कुछ पैक करवा लेती हूँ, अब घर जा कर खाना कौन बनायेगा पर जब पर्स खोल कर देखा तो सिर्फ किराये के ही पैसे बचे थे | पूरे रास्ते मीनू को टेंशन होती रही कि अब घर जा कर खाना बनाना पड़ेगा | घर पहुंचे तो तो कपिल उन सबके लिए गरम-गरम सूप लेकर आया | सूप पी कर मीनू ने पूछा "खाने में क्या बनाऊँ" तो कपिल ने कहा "खाना तैयार है मैडम, आप सब फ्रेश हो कर डाइनिंग टेबल पर आओ | कपिल सबके लिए डाइनिंग टेबल पर इंस्टेंट नूडल्स का बाउल लेकर आ गया और बोला "जल्दी से खा लो, नहीं तो नूडल्स ठन्डे हो जायेंगे | मुझे कुछ और तो बनाना आता नहीं है, इसलिए नूडल्स ही बना दिए | मीनू की आँखों में अपने लिए प्यार देख कर कपिल मीनू के कंधे पर हाथ रखता हुआ बोला "क्या मैं नहीं जानता! तुम कितना थक गयी हो, जो मैं अब तुमसे खाना बनाने की कहता | 



खाना खाने के कुछ देर बाद अक्षत और सौम्या मीनू के सर और पैरों की मसाज करने के लिए तेल लेकर आ गए | मीनू ने उन सब का प्यार और परवाह देख कर बोला आज मैंने बहुत सारे पेंडिंग काम पूरे किये तो उससे मेरे मन को एक अलग ही ख़ुशी हो रही है | इसलिए अबसे मेरा संडे मेरे लिए सुकून डे बन गया है क्यूंकि अधूरे कामों के साथ मौज-मस्ती कर भी लो तो भी दिमाग में टेंशन रहती है | दोनों बच्चों ने मीनू को गले लगाते हुए कहा "मम्मी आप ग्रेट हो"| 




Rate this content
Log in