सफर के बहुत सफर कर लिया हमने
सफर के बहुत सफर कर लिया हमने
1 min
12
जब से चलना शुरू किया अभी तक सफर में ही हैं।
हमने हमेशा कुछ उम्मीदों कुछ भावनाओं को लेकर अपने सफर को आनंद के साथ जीते रहा।
आखिरी में लग रहा हासिल कुछ नहीं हुआ, जिनसे उम्मीदें थीं वो सब नासमझ निकले क्योंकि उनको हमारी कीमत नहीं थी।
आखिरी में कहानी मुक्कमल नहीं हुई हमने सफर में सफर करना शुरू कर दिया।
