STORYMIRROR

Ashish Singh

Others

2  

Ashish Singh

Others

एक दूसरे को जानने की कोशिश

एक दूसरे को जानने की कोशिश

1 min
156


सभी एक दूसरे के लिए अजनबी ही होते हैं जब पहली बार सोचने की बात आती हैं, हमें उससे पहले किसी की फिक्र नहीं रहती।

जब थोड़ा समझने लगते और ये भी कह सकते समझने की कोशिश करने की शुरुआत कर चुके होते उस समय से सब कुछ ऐसे लगता जैसे हमने कोई कहानी लिखना हैं अपने जिंदगी के साथ।

आते है अपने बातों पर यहां भी शुरुआती कहानी थोड़ी ऐसी ही थी, जिसको अपने शब्दों में मैं नहीं लिख सकता बस इस भावना को दिल में रख कर एहसासों के साथ खुद को मजबूत बना कर जीना होता है।

बाकी कहानी अगले भाग में।


क्रमशः


Rate this content
Log in