सोनू का जन्मदिन
सोनू का जन्मदिन
सोनू नाम का एक गरीब लड़का रहता था ।दादी के साथ जीवन बसर करता था ।सोनू पांच वर्ष तब उसके माता पिता गुजर गया था। दादी ने उसकी भरण पोषण किया । दादी मां ने उसके जन्मदिन पर एक पौधे दिए सोनू ने उस पौधे को घर के आंगन में लगा दिया । उस पेड़ की बहुत सेवा करने लगे और धीरे-धीरे उस पेड़ का विकास होने लगा।सोनू भी बढ़ता चला गया इस तरह सोनू बहुत बड़ा हो गया ।आम का पेड़ भी फल लगने लगा। गांव वाले उसके आम के पेड़ को देखकर चकित रह जाते थे क्योंकि उसमें बहुत सारे बहुत ज्यादा ही फल लगते थे । रास्ते में आते-जाते लोग सोनू की खूब तारीफ करता था ।सोनू ने आम को टोकरी में लेकर बेचा करते था ।आम के पेड़ से सोनू को बहुत आमदानी हुआ।इस तरह उसका गरीबी दूर होती चली गई। सोनू उस आम की पेड़ बदौलत एक अमीर आदमी बन गया । उसने आम का बगीचा लगा दिया । सोनू कोई भी व्यक्ति हो उसके जन्मदिन पर आम का एक पौधा दिया करते था । जन्म दिन बधाई देते हैं।
