Pawanesh Thakurathi

Children Stories

2  

Pawanesh Thakurathi

Children Stories

रोहित की जिज्ञासा

रोहित की जिज्ञासा

1 min
178


रोहित कमरे में बैठा टी० वी० देख रहा था। वह कोरोना वायरस के विषय में सब समझ रहा था किंतु एक सवाल बार-बार उसके मन में कौंध रहा था। उससे रहा नहीं गया और वह अपने पिता से पूछ ही बैठा - " पिताजी इस वायरस का नाम कोरोना क्यों रखा होगा ?" पिताजी ने रोहित की जिज्ञासा को शांत करते हुए कहा- " बेटा, लैटिन भाषा में 'कोरोना' का अर्थ होता है- 'मुकुट'। यह वायरस इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी में मुकुट जैसे आकार का दिखता है, इसी आधार पर इस वायरस का नाम कोरोना रखा गया है।"


Rate this content
Log in