नन्ही परी
नन्ही परी
घर में आई एक नई किलकारी जिंदगी में नई ऊर्जा का संचार कर देती है । मेरी नन्ही सी जान प्यारी सी परी की मासूम सी नज़रों के जादूई सम्मोहन में बंध जाने के बाद आज़ाद होने को दिल ही नहीं चाहता । उसके रेशम से मुलायम उंगलियों के स्पर्श , सुकोमल से पतले गुलाबी होंठों पर ओस की बूंदों सी गीली मुलायम सी हंसी ,वो मेरे चेहरे पर उसके छोटे-छोटे पांव की नादान थपकियों की प्यारी सी अठखेलियों से ओतप्रोत यह भोर उस कमल के फूल के जैसी खिली भोर थी जो रात बीतने के बाद खिलता है । हां मेरे आंचल में कमल के फूल सी सुंदर परी खिलखिला रही थी
