STORYMIRROR

Niru Singh

Others

3  

Niru Singh

Others

नाबालिक करोना

नाबालिक करोना

1 min
253

अरे शर्मा जी! नमस्कार इतने सामान और पूरे परिवार के साथ कहाँ चले।

अरे! वर्मा जी एक की परीक्षा रद्द हो गई, और एक फिर ऑनलाइन हो गया, ऐसा मौका कहाँ मिलेगा सबकी एक साथ छुट्टी? तो सोचा परिवार के साथ कुम्भ नहा आऊँ।

भाई शर्मा तुम भी कमाल करते हो, करोना की बीमारी की वजह से तो सब रद्द हुआ है और तुम परिवार समेत मरने जा रहें कुम्भ की भीड़ में।

करोना अभी बच्चा है जो बाजारों और स्कूलों में ही जा सकता है, चुनाव क्षेत्र से उसका कोई लेना देना नहीं और अभी तक उसका कोई धर्म निर्धारित नहीं हुआ है, इसलिए वो किसी भी धार्मिक स्थल पे नहीं जाता।

इसलिए हम निश्चित होकर जा सकते है ।



Rate this content
Log in