कॉलेज का प्रथम दिन Episode- 1
कॉलेज का प्रथम दिन Episode- 1
दोस्तों आज हम एक नए एपिसोड की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसमें आप सब का प्यार मिले तो मैं आगे और लिखने का प्रयास करूंगा कोई भी लिखावट में गलती लगे तो नादान समझ कर क्षमा कर देना चलिए बिना देरी किए शुरुआत करते हैं एक बार तो दोस्त नए नोट चाकसू के बीच इतनी गहरी दोस्ती होती है कि दोनों एक दूसरे का पूरा सहयोग करते हैं दोनों दोस्तों का एक ही कॉलेज में एडमिशन होता है जब कॉलेज में उनका प्रथम दिन होता है और उस दिन कॉलेज में नए आने वाले विद्यार्थियों का स्वागत समारोह रखा जाता है तब उनके पास पहले दिन एक कॉलेज की तरफ से मैसेज आता है और उसमें नए विद्यार्थियों के स्वागत समारोह के बारे में लिखा होता हैदोनों दोस्त मन के मन में कॉलेज के प्रथम दिन का इंतजार करते हैं एवं अपनी वर्दी को प्रेस वगैरह जूते पॉलिश कर के रख देते हैं कॉलेज के पहले दिन की शाम को खेलने जाते हैं तो उनके तो मन ही मन में कॉलेज का भी दरवाजा उसकी बनावट दिखाई देती है कुछ समय खेलने के बाद घर जाते हैं इन थोड़ा सा खाना खाते ही सो जाते हैं पर इस काली घटाओं में छाई तारों की रात में नींद किसको आए दोनों को कॉलेज ही कॉलेज दिखाई देती है सुबह टमाटर की तरह लालिमा बिखेरते हुए सूर्योदय होता है तभी नए नहा धोकर के चक्षु के घर चाहता है
नयन- "चक्षु- चक्षु"
चक्षु की मां -"कौन है सुबह-सुबह?"
आंटी- "मैं ,नयन."
चक्षु की मां- "ओह! नयन."
नयन - "जी, आंटी , चक्षु तैयार हो गया ।"
चक्षु की मां- "अभी तो उठा ही नहीं । आज इतनी जल्दी नयन ?"
नयन - "आंटी आज हमारी कॉलेज का प्रथम दिन स्वागत समारोह है ।"
चक्षु की मां- "ओह! चक्षू बेटा, चक्षु बेटा उठो! नयन आ गया ।"
चक्षु- आंखों को मुंदते हुए उठता है ।
नयन - "चक्षु मै तो तैयार होकर आ गया और तुम?"
चक्षु "अभी पांच मिनट मे तैयार होता हूं ।"
नयन- "जल्दी चक्षु,जल्दी'
चक्षु- "लो! मै तेयार हो गया ।"
नयन- "चलो चलते हैं कॉलेज ।"
चक्षु- "आज तो नयन वकील लग रहे हो ?"
नयन- "हंसते हुए। हा हा हा"
नयन के काका - "अरे! नयन और चक्षु बेटा इतनी जल्दी और सजे धजे ?"
चक्षु- "काका , आज हमारे कॉलेज मै हमारा स्वागत समारोह है ।"
नयन के काका- "ओह! चलो जाओ -जाओ ।"
नयन और चक्षु दोनों कॉलेज पहुंचते हैं एवं रंग बिरंगी ,सजी-धजी ,रंग- रोगन किया हुआ, जगह-जगह रंगोली बनाई हुई ,दोनों कॉलेज को देखकर हक्के बक्के रह जाते है । क्या होता है जब दोनों का स्वागत समारोह होता है अगले एपिसोड की प्रतीक्षा करें ।
