STORYMIRROR

Dharm Veer Raika

Others

4  

Dharm Veer Raika

Others

कॉलेज का प्रथम दिन Episode- 1

कॉलेज का प्रथम दिन Episode- 1

2 mins
363

दोस्तों आज हम एक नए एपिसोड की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसमें आप सब का प्यार मिले तो मैं आगे और लिखने का प्रयास करूंगा कोई भी लिखावट में गलती लगे तो नादान समझ कर क्षमा कर देना चलिए बिना देरी किए शुरुआत करते हैं एक बार तो दोस्त नए नोट चाकसू के बीच इतनी गहरी दोस्ती होती है कि दोनों एक दूसरे का पूरा सहयोग करते हैं दोनों दोस्तों का एक ही कॉलेज में एडमिशन होता है जब कॉलेज में उनका प्रथम दिन होता है और उस दिन कॉलेज में नए आने वाले विद्यार्थियों का स्वागत समारोह रखा जाता है तब उनके पास पहले दिन एक कॉलेज की तरफ से मैसेज आता है और उसमें नए विद्यार्थियों के स्वागत समारोह के बारे में लिखा होता हैदोनों दोस्त मन के मन में कॉलेज के प्रथम दिन का इंतजार करते हैं एवं अपनी वर्दी को प्रेस वगैरह जूते पॉलिश कर के रख देते हैं कॉलेज के पहले दिन की शाम को खेलने जाते हैं तो उनके तो मन ही मन में कॉलेज का भी दरवाजा उसकी बनावट दिखाई देती है कुछ समय खेलने के बाद घर जाते हैं इन थोड़ा सा खाना खाते ही सो जाते हैं पर इस काली घटाओं में छाई तारों की रात में नींद किसको आए दोनों को कॉलेज ही कॉलेज दिखाई देती है सुबह टमाटर की तरह लालिमा बिखेरते हुए सूर्योदय होता है तभी नए नहा धोकर के चक्षु के घर चाहता है

नयन- "चक्षु- चक्षु"

चक्षु की मां -"कौन है सुबह-सुबह?"

आंटी- "मैं ,नयन."

चक्षु की मां- "ओह! नयन."

नयन - "जी, आंटी , चक्षु तैयार हो गया ।"

चक्षु की मां- "अभी तो उठा ही नहीं । आज इतनी जल्दी नयन ?"

नयन - "आंटी आज हमारी कॉलेज का प्रथम दिन स्वागत समारोह है ।"

चक्षु की मां- "ओह! चक्षू बेटा, चक्षु बेटा उठो! नयन आ गया ।"

चक्षु- आंखों को मुंदते हुए उठता है ।

नयन - "चक्षु मै तो तैयार होकर आ गया और तुम?"

चक्षु "अभी पांच मिनट मे तैयार होता हूं ।"

नयन- "जल्दी चक्षु,जल्दी'

चक्षु- "लो! मै तेयार हो गया ।"

नयन- "चलो चलते हैं कॉलेज ।"

चक्षु- "आज तो नयन वकील लग रहे हो ?"

नयन- "हंसते हुए। हा हा हा"

नयन के काका - "अरे! नयन और चक्षु बेटा इतनी जल्दी और सजे धजे ?"

चक्षु- "काका , आज हमारे कॉलेज मै हमारा स्वागत समारोह है ।"

नयन के काका- "ओह! चलो जाओ -जाओ ।"

नयन और चक्षु दोनों कॉलेज पहुंचते हैं एवं रंग बिरंगी ,सजी-धजी ,रंग- रोगन किया हुआ, जगह-जगह रंगोली बनाई हुई ,दोनों कॉलेज को देखकर हक्के बक्के रह जाते है । क्या होता है जब दोनों का स्वागत समारोह होता है अगले एपिसोड की प्रतीक्षा करें ।


Rate this content
Log in