Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

Others

2  

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

Others

दूसरे दिन

दूसरे दिन

2 mins
3.0K


देश ही नहीं विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड 19) से त्राहिमाम - त्राहिमाम मची थी। प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार देशभर में लॉक डाउन लगा दिया गया था। प्रधानमंत्री जी ने यह कड़ा कदम अपने देश वासियों की सुरक्षा को देखते हुए ही उठाया था। पुलिस प्रशासन कड़ी मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी निभा रहा था।

कांस्टेबल अमित सिंह गांधी चौराहे पर तैनात था। उसके सामने से कोई भी गुजरता चाहे बुड्ढा हो, जवान हो बगैर लट्ठ बजाये न निकलने देता। 


आज तो अमित सिंह ने एक बूढ़े रिक्शा वाले की वो सुताई की कि बेचारे के मुंह में पानी डालना पड़ा। रिक्शा को तोड़-फोड़ के नगरपालिका की गाड़ी में डाल दिया गया और बूढ़े को बगल वाली नाली में, जब कभी उसे होश आया होगा तो उठकर चला गया होगा, नहीं तो किसी बड़े पेपर की दो लाइन वाली न्यूज बनकर रह गया होगा...।


दूसरे दिन कांस्टेबल अमित सिंह ने सुबह का खाना खाने के लिए जैसे ही सरकारी लंच पैक का डब्बा खोला उसका फोन बज उठा।

‘हैलो ! हाँ माँ बोलो ’...


उधर से रोने चीखने की आवाज़ सहित आदेश मिला -

‘बेटा जल्दी घर आ जाओ ! तेरे बापू घुटनों के दर्द की दवा लेने बाहर मैडिकल की दुकान पर गये थे किसी पुलिस वाले ने बहुत मारा है। लगता है बूढ़ी हड्डियाँ टूट गई हैं।’


माताजी की करूण ध्वनि सुनकर अमित सिंह का पसीना छूट गया। उसने अपनी बाइक स्टार्ट की और घर की ओर दौड़ा दी...।



Rate this content
Log in