STORYMIRROR

Sunil Gupta teacher

Children Stories Inspirational

3  

Sunil Gupta teacher

Children Stories Inspirational

बड़े काम की सीख

बड़े काम की सीख

3 mins
208


सारे बच्चे ध्यान से सुन लो , 

बड़े काम की सीख । 

जो तुम ध्यान रखो बातन पर , 

कबहु न दुःख है दीख ।।


 बच्चों ध्यान से सुनो आज हम तुम्हे तुम्हारे दैनिक जीवन में काम आने बहुत ही महत्वपूर्ण बातों के बारे में सावधानी व संयम / व ज्ञान की सीख देने जा रहे हैं यदि तुम इन बातों का ध्यान रखोगे तो कभी भी तुम परेशान नहीं होगे और कुशलता पूर्वक तुम अपना जीवन मजे से गुजार सकोगे ।


 एक दो बात नहीं है बच्चों ,

 पूरी है ये तीस । 

बच्चों बड़े काम की सीख ,

 बच्चों बड़े काम की सीख ।।


 1. आपस में झूमा झटकी से न खेलकर आपस में आहिस्ता से ही मेल मिलाप व खेलना किया करो ।

 2. गहरे नदी , नाले व तालाब में जाने से हमेशा बचो ।

 3. सड़क पार करते समय चारों ओर देखकर जब सड़क खाली हो तब पार किया करो ।

 4. बाजार , मढ़ई , मेलों में अपने परिवार या दोस्तों के साथ ही रहा करो अकेले पड़ने पर बिछड़ सकते हो, जो परेशानी का सबब बन सकता है ।

5. अत्यधिक मीठी , खट्टी व चटपटी चीज़ें अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए । 

6. विषैले जीव - जन्तुओं से हमेशा दूर रहना चाहिए ।

 7. कुत्ता , बिल्ली व सींग वाले जानवरों से हमेशा सतर्क रहना चाहिए। 

 8. पागलों से हमेशा दूर रहना चाहिए। 

9. अनावश्यक दौड़ भाग नहीं करना चाहिए । 

10. कौंच आदि हानिकारक वनस्पतियों से छेड़खानी नहीं करना चाहिए । 

11. साइकिल तेज नहीं चलाना चाहिए । 

12. अजनबी व्यक्तियों की बातों में नहीं आना चाहिए । 

13. सुनसान व खतरनाक जगहों पर नहीं जाना चाहिए । 

14. किसी अनजान व्यक्ति का दिया हुआ कुछ भा नहीं खाना चाहिए चाहे ।

 15. लालच में आकर हमें किसी की भी बात नहीं मानना चाहिए । 

16. यदि किसी अंकल की गतिविधि संदिग्ध है तो उसे भापकर अपने पालकों को तुरन्त बताना चाहिए । 

17. जीव - जन्तुओ व दीनों को सताना नहीं चाहिए । 

18. मुँह धोना ( ब्रश ) नहाना , नाखून काटना समय से नित्य क्रिया करना प्रतिदिन की आदत में सुमार होना चाहिए । 

19. अपशब्द गाली गलौच नशा से हमेशा परहेज करें ।

 20. गुरु मॉ - बाप व अपने से बड़ों का हमेशा सम्मान करें । 

21. नियमित समय पर उठना , सोना , खेलना , व पढ़ना करें । 

22. झूठ चुगली लड़ाई से हमेशा सतर्क रहें । 

23. किसी से ईर्ष्या , द्वेश न करें ।

 24. अपने भाग्य की सराहना करें व मेहनत व ईमानदारी से अपना कार्य करें । 

25. अपने धर्म का पालन करें व दीन दुखियों की यथा संभव से सेवा करें ।

 26. शर्त , जुआ , पत्ता के खेल हमेशा बचें ।

27. पेड़ पर उचित दूरी तक ही सतर्कता से चढ़े । 

28. अनावश्यक शेखी बघारने से बचें।

29. अपने से छोटों से स्नेह रखें ।

 30. और हमेशा अपना ख्याल रखें ।



Rate this content
Log in