बात कार्टून कैरेक्टर की
बात कार्टून कैरेक्टर की
"आज का विषय ही बहुत जबरदस्त है । दोस्तों पर ऐसा कैसे हो सकता है कि हम एक ही कार्टून कैरेक्टर को पसंद करे । वैसे सभी के बहुत सारे पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर होते हैं। मेरे भी बहुत सारे पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर है । लेकिन उनमें टॉम एंड जेरी और मोगली सबसे ऊपर है।आखिर हम उन्हीं को देखकर तो बड़े हुए हैं। लेकिन मैं आपको इतनी दिलचस्प कहानी सुनाने जा रहा हूं, जिसमें टॉम एंड जेरी, मोगली, डोरेमोन और छोटा भीम चारों मिलकर धमाल मचाने वाले हैं। ठीक है तो सुनिए...
हुआ यूं एक बार जैरी भागता भागता बहुत दूर जंगल में आ जाता है। टॉम उसके पीछे जो लगा था । लेकिन जेरी छोटी- छोटी जगह से निकलकर टॉम से काफी दूर आ जाता है। टॉम उसे ढूंढ ही नहीं पाता है। जैरी थक हार कर अपने पैर फैला कर एक पेड़ के नीचे बैठ जाता है।
थोड़ी देर चैन की सांस ले रहा होता है , तभी वहां पर एक सियार आ जाता है। वो जैरी को देखता है। मन ही मन सोचता है बड़े जोरों की भूख लगी है । चलो खरगोश ना सही , आज चूहे से ही काम चलाया जाए।
जैसे ही वो उस पर झपट्टा मारता है, तभी पेड़ की टहनियों से झूलता हुआ मोगली आ पहुंचता है और अपने पन्जानुमा हथियार से उसे दूर धकेल देता है । सियार बोलता है, "मोगली तुम हमारे बीच में मत आओ , यह मेरा शिकार है" । मोगली कहता है , "जब तक मैं यहां पर हूं तुम जैरी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते। अपनी खैर मनाओ और चुपचाप चले जाओ यहां से वरना तुम्हारे लिये अच्छा नही होगा। फिर दोनों में भिड़ंत होती है और थोड़ी देर पर मोगली जीत जाता है।
जैरी उसे अपने साथ अपने घर ले जाता है। लेकिन रास्ते में सभी मोगली को देखकर हंसने लगते हैं । उसका पहनावा शहर के हिसाब से एकदम अजीब था! वह सोचता है अब मैं क्या करूं ? तभी आसमान में अपने बंबू कॉप्टर पर उड़ता हुआ डोरेमोन यह नजारा देखता है । वह नीचे आता है अपनी जादुई पॉकेट में से मोगली के लिए अच्छे-अच्छे कपड़े और जूते निकालता हैं। मोगली यह कपड़े पहन कर बहुत खुश हो जाता है। खुश हो भी क्यों ना, हमेशा सिर्फ चड्डी पहनने वाले मोगली ने आज सूट-बूट जो पहना था।
फिर मोगली सब को अलविदा कह कर फिर से अपने जंगल में लौट जाता है । मोगली अपने सूट-बूट खोलकर तालाब में नहाने लगता है। तभी पेड़ पर से बंदर नीचे उतर आते हैं और मोगली के कपड़े और बूट लेकर भाग जाते हैं । लेकिन वह ज्यादा दूर भाग नहीं पाते है क्योंकि आगे खडा होता है छोटा भीम अपनी जादुई तलवार लेकर । बंदर चुपचाप मोगली को उसके सामान वापस दे देते हैं और वहां से चले जाने में ही अपनी सलामती समझते हैं।
