STORYMIRROR

Bhavna Bhatt

Others

2  

Bhavna Bhatt

Others

अपार कठिनाई

अपार कठिनाई

1 min
141

लता शादी करके आई तब उसकी  उम्र बीस साल की थी। शादी के बाद नहियर में पिता का देहांत हो गया और फिर मायके का रास्ता ही बन्द हो गया..

और तीन साल में दो बच्चों की मां बन गई। 

लता के पति राकेश का बिजनेस था एकाएक बिजनेस बंद हो गया। 

राकेश नवमी कक्षा तक ही पढ़े थे..

नौकरी मिल नहीं रही थी तब लता ने खुद नौकरी की और घर को भावनाओं से संभालती और बच्चों को पढ़ाने भेजा और राकेश को बिना रुपए ही उसने तीन महीने बिजली का कामकाज सीखने भेजा यह देख आसपास के लोगों बोले की लता *रेत में से तेल निकालने का परिश्रम करती है*। 



Rate this content
Log in