Anita Koiri

Children Stories Inspirational

3  

Anita Koiri

Children Stories Inspirational

अंग्रेजी भाषा-एक लाइसेंस

अंग्रेजी भाषा-एक लाइसेंस

1 min
180


आज मेरी बच्ची रो रही थी।

अंग्रेजी में उसे बीस में से पंद्रह मिले हैं।

उसे बाकी सब विषयों में अठारह और उन्नीस के बीच ही नंबर मिलें हैं।

बच्ची रो रही थी तो मैंने उससे पूछा,

" बाबू , आपको इससे पहले भी तो कई बार कम नंबर मिले हैं, तुम ऐसे तो नहीं रोती थी। आज ऐसा क्या हुआ है? किसी ने कुछ कहा?"

ये सवाल मैंने उससे कई बार पूछा, तब जाकर उसने मुंह खोला।

और बोली,

"मां, मैम ने बोला है कि तुम गर अभी से मन लगाकर अंग्रेजी भाषा को ठीक से नहीं पढ़ोगी तो जिंदगी में कुछ नहीं कर पाओगी। मां मुझे डाक्टर बनना है, लेकिन मुझे अंग्रेजी में अच्छे नंबर नहीं आते तो मैं क्या करूं। मैं बाकी सब विषय तो अच्छे से ही पढ़ती हूं।"

मैंने अपनी बेटी को एक बात अच्छे से समझा दी।

" देखो बेटा, अगर आप मेहनत करते हो तो आपको डरना नहीं चाहिए। नंबर लाने से ही इंसान को अच्छी नालेज हो यह जरूरी नहीं। तुम जैसे सारे विषय को दिल लगाकर पढ़ती हो, वैसे अंग्रेजी भी पढ़ो।

अगले दिन मैम को बोल देना

अंग्रेजी एक भाषा है, और अंग्रेजी किसी के भी उन्नति का लाइसेंस नहीं है।"



Rate this content
Log in