STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Children Stories

3  

Kawaljeet GILL

Children Stories

आज़ाद हूँ मैं

आज़ाद हूँ मैं

1 min
202

एक रोड के कुत्ते और एक पालतू कुत्ते की रोज मुलाकात होती। दोनों एक दूजे से मिलते और बातें करते।

रोड का कुत्ता, "ना ही मेरा कोई नाम है ना ही मालिक है, ना ही वक्त पर अच्छा-अच्छा खाना मिलता।"

पालतू कुत्ता, "हाँ मेरा तो नाम है, घर है; वक्त पर खाना मिलता है और साफ सफ़ाई भी होती है। तुम कितने गंदे हो।"

रोड का कुत्ता, "वो तो है, पर मैं आज़ाद हूँ। अपनी मर्ज़ी से घूमता फिरता हूँ। तुम तो क़ैद हो।"


ಈ ವಿಷಯವನ್ನು ರೇಟ್ ಮಾಡಿ
ಲಾಗ್ ಇನ್ ಮಾಡಿ