आडंबर
आडंबर
1 min
106
अरविंद भाई बहुत ही धार्मिक थे और उनका बेटा सुनिल सभी जान-पहचान वालों को अपने पिता की दुहाई देकर अपने कामकाज करवा लेता और अनकी गलती को ढिंढोरा बनाकर पिटता और जान पहचान वाले की लड़कियों पर भी डोरे डालता और कोई इनसान अरविंद भाई को फरियाद करते तो सुनिल भावनाओं में अरविंद भाई को लिपटाकर भगवान की कसम भी खा लेता यह देख अरविंद भाई आनेवाले को डांटते..
यह देख वो इनसान समाज ( सगा-संबंधी ) में बोलता ये सुनिल तो मुंह में राम और बगल में छुरी रखता है।
हमें ऐसे इनसान से अपने बच्चों को दूर ही रखना पड़ेगा...
