दोस्तो ये कहानी आज से 3 साल पुरानी है में उस समय इंदौर में जॉब किया करता था
फिर बोले दुनिया जाए तेल लेने हमारी दोस्ती सच्ची पक्की और अच्छी है।
.ये जो कुछ है..चाहत है..विश्वास है...दीवानापन है सोनू के लिये..या यूँ कहें उसे सोनू से प्यार है...बेपनाह प्यार...
इस तरह हम दोनों के बीच रिंगटोन के जरिए जो पहली बार बात हुई वो धीरे धीरे गहरी दोस्ती में बदल गई।
क्योंकि यह बातचीत दो ऐसे दोस्तों के बीच हो रही थी जो केवल 7 से 8 वर्ष की आयु के थे।
अंजलि अपनी स्कूटी लेकर चल पड़ती है और अपना हाथ बार बार गालों पर कर रही है जहाँ जहाँ सोनू ने चूटी काटी थी