ज़माना और इश्क़
ज़माना और इश्क़
1 min
176
दिल में कुछ आस लिए निकला था
सिखाने मैं इश्क़ ज़माने को
नज़ारा कुछ ऐसा देखा है
तरस गया हूँ मुस्कुराने को।
इंसां इंसां से जलता है यहाँ
खुशियाँ हज़म होती नहीं क्यों
अरे अब तो बरसों लग जाते हैं यहाँ
महज़ अपनों को समझ पाने को।
