STORYMIRROR

Praveen Gola

Others

3  

Praveen Gola

Others

ज़िन्दगी एक लहर

ज़िन्दगी एक लहर

1 min
241

ज़िन्दगी एक लहर

भँवर में घिरे हुए हम 

जब भी किनारे लगने लगे

तभी निकले अपना दम 


कभी डूबते कभी तैरते

कभी सिर्फ गोते लगाते

अपनी साँसों को भर के

ज़िन्दगी का लुत्फ उठाते


एक दिन सोचा निकले हम भी

इस भँवर के जंजाल से

लहर किनारे ले गई तब

बिठा एक कंकाल पे


किनारे जाकर हुई मुलाकात

एक अजनबी के साथ

थामा उसने मेरा हाथ

चल पड़े हम साथ - साथ 


कुछ हंसी पलों के बाद

वो चला गया कर ये फरियाद

कि ज़िन्दगी है एक लहर

जिसमे रुकने वाला हुआ बर्बाद 


मैं क्यूँ रुकी ? ये सोच मैं 

दारिया में अश्क बहाने लगी

ज़िन्दगी एक लहर है 

मैं फिर वहीं समाने लगी। 



Rate this content
Log in