यूँ तो नहीं
यूँ तो नहीं
1 min
273
तेहज़ीब का लिबाज़ तो
اُردُو (ऊर्दू) ने भी ओड़ा है,
लेकिन यूँ तो नहीं कि
इसमें बद्तमीज़ी के नाम पर
गुस्ताख़ी नहीं, इल्ज़ाम के
नाम पर तोहमत नहीं।
इश्क़ का लिबाज़ तो
français (French) ने भी ओड़ा है,
लेकिन यूँ तो नहीं कि इसमें
नफ़रत के नाम पर haine नहीं,
धोखे के नाम पर tricher नहीं।
