STORYMIRROR

यह मेरा हौसला

यह मेरा हौसला

1 min
13.9K


साँसों को पता नहीं, कब साथ यह छोड़ जाऐंगी 
कब दास्ताँ मेरी, बीते ज़माने की बात हो जाऐंगी 
पर है यक़ी न, अपना मुक्क़दर ख़ुद मैं लिख जाऊँगा 
अपनी कहानी, इस दुनिया को, मैं ख़ुद ही बताऊँगा 
जो रोक सके वो रोक ले, ताक़त अपनी सब झोंक ले 
मैं काटों पे चलकर आया हूँ, राहों में मेरा राही है 
यह मेरा हौसला
मंज़िल चाहे तो दूर हो, चाहे ज़ख्म बने नासूर वो,
दुश्मन से मैं फिर क्यूँ डरूँ , चाहे कितना वो क्रूर हो,
हैं मुश्किलों में ज़ोर तो, आये मेरे वो सामने, देखे कितना मैं शूर हूँ,
ख़ुद ही ख़ुद से वो शर्माऐंगी, जब जान वो यह जाऐंगी 
उससे ज़्यादा बहादुर है 
यह मेरा हौसला
पत्थर में है वो जान कहाँ, जो मुझसे वो टकराऐगा 
इरादे जानके मेरे, वो ख़ुद मिटटी बन जाऐगा 
मैं तूफ़ान से अब क्या कहूँ, जाने क्यूँ वो इतराता है 
मैं हूँ वो माझी जो, तूफ़ानों में जहाज़ चलाता है 
इन आँधियों से है ख़ौफ़ क्या , मुझे पत्ते सा उड़ना आता है 
मैं फिर उडूँगा, बाज़ सा, क्यूँ है यक़ीन, है संग मेरे 


Rate this content
Log in