STORYMIRROR

मेरा पहला पहला पहला प्यार

मेरा पहला पहला पहला प्यार

1 min
2.6K


 

चाहो तो तुम कह दो या मेरी रूह का ऐतबार |
एक सरगम है वो मीठी सी, या धूप में बारिश की फुहार ||

ना मैं उससे कुछ कह सका ना मिला सका उससे नज़र |
उसके हुस्न का जाम था ही नशीला इस कदर ||

कभी दिल किया की आगोश में ले लूँ
तो अगले पल छूने से भी डर गया |
थी वो हक़ीक़त और मैं सपना समझ के मुकर गया ||

जब होश सँभाला तो सोचा छूकर लब
मै कर दूँ मोहब्बत का इज़हार,
पर तब तक शीशे की तरह टूट गया
मेरा पहला, पहला... पहला प्यार ||

 


Rate this content
Log in