STORYMIRROR

Nikhil Sharma

Others

2  

Nikhil Sharma

Others

ख़ामोशी

ख़ामोशी

1 min
2.4K


गुमनाम एहसासों की एक दास्ताँ होती है
हर अंदाज़-ए- बयां की एक कशिश होती है
दिल जब किसी का ऐतबार करने लगे
तो ख़ामोशी भी एक जुबां होती है

कोई खुद को तन्हा समझता है 
कोई हर वीराने को महफ़िल समझता है
जो आँखे कहती हैं उस एहसास को बस एक दिल समझता है
जब अनकही उलझनों में कोई साथ देने लगे
उस साथ की भी ख़ामोशी ज़ुबां होती है

जब दो इशक़ज़ादे एक दूजे से मिलते हैं 
तो ना लफ्ज़ होते हैं, ना साज़ होते हैं
फिर भी दिल के तार मिलते हैं
उन जुड़े दिलो से जब सरगम बनने लगे 
उस सरगम की रूह भी ख़ामोशी होती है

बिन कहे हर एहसास को कहा जा सकता है
बस जज़्बातों की एह्मियत होती है 
कब बच्चा माँ से दर्द का इज़हार करता है 
कब खुदा से कोई दीदार करता है
ख़ामोशी की ज़ुबां से ही तो हर रिश्ता चहकता है


Rate this content
Log in