STORYMIRROR

RASHI SRIVASTAVA

Others

2  

RASHI SRIVASTAVA

Others

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

1 min
238


कुछ कहूँ मैं, उससे पहले ही

समझ वो सब कुछ जाता है

इधर मैं दर्द में होती हूं

उधर तड़प वो जाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है II

 

जिस रिश्ते का कोई नाम नहीं

और कोई पहचान नहीं

क्यों वही रिश्ता सब रिश्तों

पे भारी पड़ जाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है II



Rate this content
Log in