ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
1 min
238
कुछ कहूँ मैं, उससे पहले ही
समझ वो सब कुछ जाता है
इधर मैं दर्द में होती हूं
उधर तड़प वो जाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है II
जिस रिश्ते का कोई नाम नहीं
और कोई पहचान नहीं
क्यों वही रिश्ता सब रिश्तों
पे भारी पड़ जाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है II
