STORYMIRROR

Hemant Parihar

Others

3  

Hemant Parihar

Others

ये मौसम बारिश का है....

ये मौसम बारिश का है....

1 min
13.9K


ये मौसम बारिश का है
कागज की
कश्तियों मे बैठा कर
कुछ मासूम ख़्वाहिशों को
उमंग के सागर तक
बहा ले जाने की
सिफारिश का हैं..
ये मौसम बारिश का है।

पानी की फ़ुहारों से भीगे
किसी चेहरे से
फिसल कर
लबों पर ठहरी
बूंदों को देख
दिल के बहक जाने की
हसीं साज़िश का है
ये मौसम दिलों के
खिलते अरमानों पर
नवाज़िश का है
ये मौसम बारिश का है।

ख़ामोश झरनों के
फिर से गुनगुनाने का
रूठी हुई नदियों को
फैला कर बांहे फिर
सागर के मनाने का
ये मौसम तपती ज़मीं की
आसमां से की हुई
एक भीगी गुजारिश का है
ये मौसम बारिश का है।


Rate this content
Log in