STORYMIRROR

Pradeepti Sharma

Others

4  

Pradeepti Sharma

Others

ये जीवन

ये जीवन

1 min
279

ये जीवन महज़ एक रेल गाड़ी नहीं, 

जो चलती है लोह पटरियों पर, 

ले जाती हुई उस अंतिम गंतव्य तक, 

रूकती हुई अलग अलग पाडवों पर!

ये जीवन एक यात्रा है, 

स्वयं की ओर ले जाती हुई, 

इन अलग अलग पड़ावों द्वारा, 

और इन लोह पटरियों पे चलते हुए रास्ते से, 

अनुभव करती हुई हर दृश्य का, 

उसके क्षणिक अस्तित्व का, 

जिसका अनुभव केवल, 

उल्हास और प्रेम से करना है, 

पूर्णतः जीते हुए इस जीवन की, 

इस यात्रा को !



Rate this content
Log in