ये देश मेरा वतन है !
ये देश मेरा वतन है !
1 min
296
ये देश है तुम हो
ये देश तुम्हारा वतन है,
भूलो ना तुम भटको ना
अफ़वाहों में तुम पड़ो ना
ज्ञान का स्रोत बढ़ा दो,
प्रेम की गंगा बहा
भाई चारे का तुम
ये प्रेम रस दिखा दो,
ये देश है तुम हो
ये देश तुम्हारा वतन है,
भूलोना तुम भटको ना
अफ़वाहों में तुम पड़ों ना।
