STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Others

2  

SNEHA NALAWADE

Others

यादे...

यादे...

1 min
225

आज कल के दौर में,

कहां, कौन एक साथ रहना चाहता है,

जिसे देखो परिवार से अलग रहना चाहता है।

इसकी कोई एक वजह नहीं है ,

कहने के लिए तो वजह बहुत है ,

शुरू की तो खत्म ही नहीं होगी,

पर यह भी उतना ही सच है,

परिवार के बगैर आप अधूरे हो जाओगे।

उनके होने से आप किसी भी

परेशानी का सामना कर पाओगे।


चाहे वह बड़ी या छोटी हो,

पर जब आपको अपनी गलती का एहसास होगा,

तब शायद वक्त हाथ से निकल चुका होगा।

बाद में पछताने से यह बेहतर है,

कि आप अपने परिवार के साथ रहें,

उनके साथ बिताए हुए पल को और रंगीन बनाएं।

हमेशा एक साथ रहे कोई भी संकट नहीं आ पाएगा,

यादो को संजोकर रखिये और खुश रहिए,

वरना जिंदगी में कुछ हासिल नहीं होगा।



Rate this content
Log in