STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

2  

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

वसुदेव कुटुम्बकम

वसुदेव कुटुम्बकम

1 min
299


सत्य सनातन,

का यह सार है ,

वसुधैव कुटुंबकम 

समस्त संसार है।


इस धरा पर

समस्त मानव 

एक ही परिवार है ,

वसुधैव कुटुंबकम 

समस्त संसार है।


भेदभाव से परे

अभेद यह विचार है ,

वसुधैव कुटुंबकम 

समस्त संसार है।


सभी एक ईश्वर की

सत्य सनातन संतान हैं,

प्रेम से विचरे संसार

यह बस यह पैगाम है,

वसुधैव कुटुंबकम ,

समस्त संसार है।

      


Rate this content
Log in