STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Others

2  

SNEHA NALAWADE

Others

वसंत

वसंत

1 min
177

वसंत ऋतु का महीना आया

साथ में हरियाली लाया,

खेतो में चारो ओर हरियाली आई

फूल खिलने लगे सुगंध मई वातावरण हुआ,

चारो ओर फूल खिलने लगे

पंछी चहचहाने लगे,

खेतो में फसल उगने लगी

फसल तैयार होने के मुताबिक उगने लगी,

जिसकी वजह से बजार में अब बेची जाएगी

एक अच्छा खासा दाम मिलेगा,

लगाए हुए पैसे वसूल हो जाएंगे

जिसके चलते सब ठीक होगा,

वातावरण बहुत ही खुशी भरा हो जाएगा

वसंत का आगमण चारो ओर खुशी का माहौल लेकर आता।



Rate this content
Log in