STORYMIRROR

Pinky Dubey

Others

4  

Pinky Dubey

Others

वोह बचपन भी कितना सुहाना था

वोह बचपन भी कितना सुहाना था

1 min
178

वोह बचपन भी कितना सुहाना था

जिसमे हर दिन एक फ़साना था

कभी माँ के आचल का सहारा था

तोह कभी पिता की दुलार का

वोह बचपन भी कितना सुहाना था

कभी नंगे पाव की दौड़ थी

तोह कभी स्कूल की लम्बी रेस थी

वोह बचपन भी कितना सुहाना था

कभी कोइ बात मनवाने पर रोने का बहाना था

तोह कभी डाट न पडे़ तोह लगने का बहाना था

वोह बचपन भी कितना सुहाना था

आज भी वोह पल याद आते है

तोह लगते है बड़े सुहाने

दिल करता है फिर उन्हे जी लेना का

वोह बचपन भी कितना सुहाना था

जिसे याद करके आंखों मे आसु आ जाए है

वोह बचपन भी कितना सुहाना था

जिसमे हर दिन एक फ़साना था

जिसमे ना कोइ बहाना था ना ही कोइ शिकायत

वोह बचपन भी कितना सुहाना था।


Rate this content
Log in