STORYMIRROR

Dr.Rashmi Khare"neer"

Others

2  

Dr.Rashmi Khare"neer"

Others

वो सुनहरे पल

वो सुनहरे पल

1 min
310

बहुत खूबसूरत पल

बिताया है, जिंदगी जिया मैंने,

मेरा मायका,

मेरी मां और पिता के साथ।

जो घरौंदा मेरी मां ने बनाया था

हम बहने हंसी ठिठोली करतीं,

घरोदे की रौनक थी

कंचन की तरह चमकती मां,

सुरेश के सिंहासन पर

स्मृति के उन पलों को याद कर

अंजलि कर जीवंत करना चाहती हूं

मेरी मां का घरौंदा

सर्वत्र सजी रहे अल्पना,

छोटा सा घरोंदा मेरी मां ने बनाया था

आज उनको नजरे ढूँढ़तीं।

घर के दोनो स्तंभ,

कहीं धूमिल से वोअब

आंसू है आंखो में,

रश्मि "बन चारो ओर फैले उनकी कीर्ति।

ऐ "नीर"मत बहो अब

अभी भी कहीं विराज है,

मेरी मां का घरौंदा।



Rate this content
Log in