STORYMIRROR

Poojaa S

Children Stories Others

3  

Poojaa S

Children Stories Others

वो दिन बचपन के

वो दिन बचपन के

1 min
217

वो दिन बचपन के

दोस्तों के साथ

याद आज भी आते हैं,

जब हम बैठे बचपन के वो

किस्से सुनाते हैं।


साथ दोस्तों के रहने का

जब प्लान करते थे,

ग्रुप स्टडी करने का बहाना बनाते थे।

तब आंखों में नींद कहां,

बस रात भर बतियाते थे।


स्कूल में अपना अपना ग्रुप बनाते थे

और दूसरे ग्रुप को देख,

बिना मतलब ठहाके लगते थे।


टिचर काॅपी मांगे तो,

सब साथ में ही जाते थे

और सरप्राइज टेस्ट ले ले तो

होश ही उड़ जाते थे।


वो दिन बचपन के

दोस्तों के साथ

याद आज भी आते हैं।।।


Rate this content
Log in