STORYMIRROR

Krishna Khatri

Others

4  

Krishna Khatri

Others

वो आँखें

वो आँखें

1 min
446

वो आँखें

जो आज भी

मेरे साथ है

मुझे

प्यार करती है

दुलराती है

सहलाती है

कभी डाँटती है

तो कभी ..

मेरा सुरक्षा कवच भी

बन जाती है


कभी असीसती है

कभी बतियाती है

वो आँखें ..

जो हर पल उतरती है

मुझमें ..

समन्दर की गहराई लिये !

वो आँखें ..

जो समेटे बैठी है ..

पूरे ब्रह्मांड को


मैं रोती हूँ

तो ..

रोती है वो आँखें !

मैं हँसती हूँ 

तो ..

हँसती है वो आँखें !

वो आँखें …

जो ..

अजर है

अमर है

मेरे जनक-जननी

के होने का ..

अहसास कराती

है वो आँखें !

वो आँखें..

जो पल - पल 

धड़कती है मुझ में -

कभी जनक बनकर !

कभी जननी बनकर    



Rate this content
Log in