वक़्त
वक़्त


वक़्त से टकराओ मत
वक़्त चकनाचूर कर देगा,
वक़्त की गिरह है निराली
वक़्त हर लम्हा दूर कर देगा।
वक़्त से टकराओ मत
वक़्त चकनाचूर कर देगा,
वक़्त की सोच सदियों से आगे
वक़्त वर्तमान से भर देगा,
वक़्त की हर अदा मिसाली
वक़्त सामने हर मिसाल धर देगा।
वक़्त से टकराओ मत
वक़्त चकनाचूर कर देगा,
वक़्त तो भगवान दिखा दे
वक़्त ज़मीं पर चाँद सितारे कर देगा,
वक़्त आ जाये जो अपनी पे तो ये
वक़्त सारी कायनात ग़ायब कर देगा।
वक़्त से टकराओ मत
वक़्त चकनाचूर कर देगा,
वक़्त खिला दे ज्वाला में पुष्प
वक़्त तिल्ली को भी तलवार कर देगा,
वक़्त के आगे तीनों बर्ह्म नतमस्तक
वक़्त ही मृत्यु जीवन दान भी देगा।
वक़्त से टकराओ मत
वक़्त चकनाचूर कर देगा,