विवाह के बाद
विवाह के बाद
1 min
336
आखिर क्यों कोई बदलाव होता नहीं
जिंदगी में लड़कों की
आखिर क्यों कोई समझौता होता नहीं
जिंदगी में लड़कों की
आखिर क्यों एक लड़की ही
अपने परिवार के साथ
अपने अस्तित्व का भी
करती है परित्याग
आखिर क्यों एक लड़की को ही
करने पड़ते हैं समझौते
खुशियों से अपनी ही हर बार
आखिर क्यों एक लड़की ही
इतनी सहनशील है
कि सागर भाँति हर घाव
समा लेती है अपने अंदर ही।।
