STORYMIRROR

विस्मृत हुई यादें

विस्मृत हुई यादें

1 min
13.5K


क्षितिज के मिलन सा

सर्वोच्च शिखर सा

प्रकण्ड प्रेम का

अगाध स्नेह का

विलुप्त नहीं होगा कभी

उत्कृष्ट प्रेम का

वर्चस्व रहेगा सदा

यादों का संग्रह है

असीमित प्रेम

अमूल्य अतुल्य

अद्भुत स्नेह है

अवचेतन मन में

आदर्श अदृश्य छवि है

अस्तित्व तुम्हारे नेह का

सम्पूर्ण और समृद्ध है

हृदय तुम्हारे नेह से

अकाट्य अखण्ड प्रेम का

सर्वोत्तम उपहार है

विस्मृत हुई यादें

नि:शब्द अव्यक्त है ।।।

 

 


Rate this content
Log in