STORYMIRROR

Dr.Purnima Rai

Others

3  

Dr.Purnima Rai

Others

विश्वास

विश्वास

1 min
268

सुनो मोहन

मैं हो गई तुम्हारी

बँसी की धुन

कर देती है मुग्ध

आस की डोर

बाँधी है विश्वास से

तन अर्पित

मन का समर्पण

चाहूँगी सदा

झंझट मोहमाया 

स्वार्थ गठरी 

बाँधकर चलना

मधुर रिश्ते 

बीच भँवर रहे

पाँव में बेड़ी

किनारे की चाह में

भवसागर

कैसे हो अब पार

धन चाहत

छोड़ रे मन मेरे

संतुष्ट वही

जो सीख गया जीना

वर्तमान में

संभाल लेना रिश्ते

आस्था औ' विश्वास से !


Rate this content
Log in