STORYMIRROR

Anita Sudhir

Others

3  

Anita Sudhir

Others

विश्वास

विश्वास

1 min
256


मधुर सुखद बंधन रहे,मध्य प्रेम विश्वास ,

सतरंगी सपने सजें ,प्रतिदिन ही मधुमास।

बंधन जन्मों का रहे ,निभे प्रणय की रीति,

त्याग समर्पण से रहे ,जीवन में उल्लास।


घिरे हुये सब द्वन्द में,उलझे हैं क्यों तार,

शिक्षा उत्तम है यही,खुद मे करें सुधार।

विभिन्न संस्कृति देश की,हम सबका अभिमान,

निष्ठा अरु विश्वास से,मिलता है अधिकार।


Rate this content
Log in