STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Others

3  

Aarti Ayachit

Others

#विचारसागर "सफल कविता-सृजन

#विचारसागर "सफल कविता-सृजन

1 min
275


बंद दरवाजों के पीछे

जो छुपे हों भाव अंतर्मन में,

जो सीख मिली प्रेरणा रूप में

मिले हों जो अनुभव इस जीवन में,

उन भावों को मन के शब्दमोती से

माला में इंद्रधनुषी रंगों से

सतरंगी सा सजा दें,

मधुर संगीत की तान को छेड़ते हुए

एकलय और स्वर्णिम छंदों का मेल करा दें,

मेरी लेखनी इन भावों का मिलन कराते हुए

कविता का सृजनकर सभी के

दिलों को प्रेमी बन जीत लेती है

तभी कविता सृजन सफल होता है ।



Rate this content
Log in