STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Others

2  

SNEHA NALAWADE

Others

वास्तव

वास्तव

1 min
166

किसान वो होता है जो दिन भर खेत में काम करता है

उसके लिए वही सब कुछ होता है,


पर कई बार पर्यावरण के अनुसार चलना पडता है

कई बार बारिश नहीं होती जिसकी वजह से

फसल का काफी नुकसान होता है,


किसान अपना लगाया हुआ पैसा भी निकाल नहीं पाता

जिसके चलते आगे गलत रास्ते पर चलने पर

मजबूर हो जाता है अंत में कुछ हाथ नहीं लगता,


अगर सही तरीके से बारिश होगी तो चारो ओर हरियाली ही हरियाली रहेगी और बीज का नुकसान नहीं होगा।


Rate this content
Log in