STORYMIRROR

Ekta shwet

Children Stories

4  

Ekta shwet

Children Stories

वाणी

वाणी

1 min
241

मीठी वाणी करती मीठी बात 

कड़वापन वाणी का जहर है 

जब भी बोलो प्रेम के बोल 

धीरे-धीरे व नाप।

मीठी वाणी करती मीठी बात।


वाणी संगीत में भर देती मधुर स्वर 

वाणी ही करती आत्मा की सुंदरता का बखान

वाणी से आत्मविश्वास झलकता 

वाणी हर इंसा की पहचान।

मीठी वाणी करती मीठी बात।


क्रोध को भी जो वश में कर ले 

वाणी ऐसा शस्त्र महान

वाणी जग में बैरी पैदा करती 

वाणी ही देती दोस्ती को पहचान

मीठी वाणी करती मीठी बात।


वाणी है एक ऐसी ताकत 

जो महफिल में डाले जान 

कम बोलो पर नपा बोलो 

यही अच्छी वाणी की पहचान

मीठी वाणी करती मीठी बात।

  


Rate this content
Log in