उत्सव आजादी का
उत्सव आजादी का
1 min
259
ऐ भारत के अमर शहीदों ,
तुम्हें नमन हजारों बार है ।
तुमसे ही हमें मिली आजादी ,
दिल तेरा शुक्रगुजार है ।।
शीश गंवाकर तुमने जो
दी हमें आजादी है ।
तेरी इस बलिदान को
याद करता हर भारतवासी है ।।
बांधकर सिर भगवा हम सब ,
प्यारा झंडा फहरात हैँ ।
उत्सव आजादी का ..
हर साल हम मनाते हैं ।।
