तुमसे कुछ कह पाई ना
तुमसे कुछ कह पाई ना
1 min
1.4K
छूटा साथ, तझसे आज, दिल ये मेरा, माने ना!
भींगी पलकें, लब खामोश, दिल को कुछ, भाए ना!
थम सी गई, सांसे मेरी, कुछ तो समझ आए ना!
हो गए तुम, बेगाने यूँ आज, तुम बिन, जिया जाए ना!
पी कर, सारे गम को मैं, लो हो गई, यूँ खामोश आज!
है अफसोस, बस इतना मुझे, तुमसे कछ, कह पाई ना!