तुम्हारी मुस्कुराहट
तुम्हारी मुस्कुराहट
1 min
152
तुम्हारी मुस्कुराहट
जैसे ख्वाबों की आहट
तुम्हारी मीठी बातें
जैसे भौरों की गुनगुनाहट
तुम्हारा प्यार जैसे
गर्मी में ठंडी हवा की सरसराहट
तुम्हारा स्पर्श जैसे ठंडी में धूप की गर्माहट
दिल की दुआ यूं ही
बनी रहे तुम्हारी खिलखिलाहट।।
