तुम
तुम
1 min
174
मेरे बीते कल को अपनाने वाले तुम,
मेरे आज को संवारने वाले तुम,
मुझे सपने दिखाने वाले तुम,
मुझे अपना बनाने वाले तुम, मेरी दुनिया सजाने वाले तुम,
मेरे सपनों में आने वाले तुम,
मेरे दिन में तुम,
मेरी रात में तुम,
मुझे छोड़कर जाने वाले तुम,
मुझे तोड़कर जाने वाले तुम,
तुम,
तुम।।।