STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

तुम जब

तुम जब

1 min
213


बसंत तुम 

जब आते हो

जीवन में ,

उमंग भर जाते हो। 


हवाएँ चलती हैं

सुगंध ले कर

जीवन में ,

खुशबू भर जाते हो। 


बसंत तुम 

जब आते हो।

एहसास जागते हैं। 


हर तरफ ,

फूल खिलते हैं

कहीं पीले -कहीं नारंगी

जीवन रंग बरसते हैं।


बसंत तुम ,

जब आते हो। 

जीवन में ,

उमंग भर जाते हो।


नदिया इठला कर चलती है

दिलों में मस्ती आ जाती है।


आसमां में,

चहकते हैं पक्षी

जिंदगी

कोयल से गीत गाती है।


बसंत तुम ,

जब आते हो। 

जीवन में ,

उमंग भर जाते हो। 


नई आस- नई प्यास 

नए विचार -नए आधार

बन कर छाते हो। 


बसंत तुम ,

जब आते हो। 

जीवन में,

तरंग भर जाते हो।। 




Rate this content
Log in