STORYMIRROR

तुझमें अब कोई बात हो तो सही

तुझमें अब कोई बात हो तो सही

1 min
26.9K


तुझमें अब कोई बात हो तो सही।

हार भी जाऊँ, मात हो तो सही।

मश्ग़ले और तो मैं जब देखूँ।

तुझसे इक पल निजात हो तो सही।

मैं तेरा हमसफ़र भी अब हो रहा हूँ।

साथ मेरे हयात हो तो सही।

तोड़ दूँ मैं जहाँ के रस्मो-रिवाज़।

तू कभी मेरे साथ हो तो सही।

मौत से कब गुरेज़ है मुझ को।

हम सफ़र, अब मौत हो तो सही ।


Rate this content
Log in