ठग
ठग
1 min
261
जब मैं चला लोगों को ठगने
तो देखा लोगों को ठगते
सोचा था दर्ज होगा
इतिहास के पन्नों में मेरा नाम
पर देखा जब ऐसे बेईमान
यहां हर कोई एक नकली चेहरा लगाए हुए हैं
यहां मुझसे भी बड़े ठग छाए हुए हैं
कोई ठगता है रिश्तों को
कोई छलता प्यार
कोई छलता है इज्जत को
तो कहीं तार-तार होता है विश्वास
देखा जब ऐसे महारथियों को
तो छिन हुआ मन का वह भाग
मैं चला था लोगों को ठगने
पर यहां लगा है भावों का बाजार
अब पुनः वापस आकर बैठ गया
अब खुद को ठगा महसूस कर रहा हूं
