तस्वीर
तस्वीर
1 min
131
दीवार पर लदी एक मुरझायी कील में
किसी अनजान की तस्वीर
आये उन मेहमानों का ध्यान
खींच रहा अपनी ओर।
साधारण अवस्था में चिपकी
गूंगी मुखरित होकर
अधूरेपन को दर्शाती
रंग भरा एक से दूसरी छोर।
दिखती उसमे लम्बी केश जटाएं
गहरी काली आँखें
एक आदर्श अर्थ छिपाये
नज़रें उसकी झकझोरे।
सीढ़ियां चढ़ते उतरते पड़ती नज़रें उसमे
खयाल भी कमाल के उसी के
ढलती शाम और चढ़ता सूरज
याद आती वो परी सुन्दर एवं प्योर ।
