थोड़ा और मुस्कुराएंगे
थोड़ा और मुस्कुराएंगे
1 min
74
कहीं ये वक्त ना गुज़र जाए
चालो थोड़ा और मुस्कुराएंगे...
पल दो पल की है ये जिंदगी
चलो साथ मे जिएंगे।
दुख हो या सुख हो
सब मिलके झेलेंगे...
सफल हो या ना हो
चलो सपने बुनेंगे।
आंधी से क्या डरना
मिलके घोसला बनाएंगे...
मुसीबतों से क्या मुंह मोड़ना
चलो जिंदगी से लड़ेंगे।
जीवन तो भगवान का
दिया हुआ है....
आखरी तक
एक दूजे के लिए जियेंगे...
कहीं ये वक्त ना गुजरजाए
चालो थोड़ा और मुस्कुराएंगे।
